रायपुर ( mediasaheb.com) | आज प्रदेश कुनबी समाज महासंघटन छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक, डोयेस टूर एंड ट्रैवल्स, न्यू पंचशील नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी। इस बैठक में वार्षिक सम्मेलन आयोजन के विषय में चर्चा की गई।कार्यक्रम में विशेष अतिथी के लिए, नाना भाऊ पडोले, विधानसभा अध्यक्ष,महाराष्ट्र राज्य एवं मा. भुपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया।
जनवरी माह में प्रदेश कुनबी समाज महासंघटन छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने तय किया गया। तथा, “कुनबी दर्शन परिचयांक” एवं वार्षिक कलेंडर छपाई के लिए, कोटेशन के आधार पर, संगिता प्रिंटर्स को देना तय किया गया।इस बैठक मेअध्यक्षता रंजीत भाऊ मुनेश्वर ने की। उपस्थित जगन्नाथ गोंधुळे, मनोहर खोटोले, डी एन चौधरी, दानेश्वर रावत, दिलीप गेडेकर, धनीराम ब्राम्हणकर, उमेश ब्राम्हणकर, हेमराज हत्तिमारे, अमित डोये, मुन्ना थेर, धुर्वास मटाले, एव अन्य उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अमित डोये जी ने किया।