मुंबई (mediasaheb.com)| दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘KGF’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 जुलाई को जापान में रिलीज होगी।केजीएफ 1 और केजीएफ 2 की सफलता के बाद यश पैन इंडिया स्टार बन गये। वर्ष 2018 में ‘केजीएफ 1’ और वर्ष 2022 में ‘केजीएफ 2’ प्रदर्शित हुयी, जिसने पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया। केजीएफ 1 और केजीएफ 2 अब जापान में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जापान में 14 जुलाई को रिलीज होंगी।
होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर यश का एक घोषणा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, तारीख बचाकर रखें, जापान, 14 जुलाई का दिन है! हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बहुप्रतीक्षित रिलीज पहली बार जापान में हो रही है। रॉकी भाई की लुभावनी यात्रा का अनुभव करें जब वह सत्ता में आता है और अपराध की दुनिया पर कब्ज़ा कर लेता है। अपने कैलेंडर चिह्नित करें और उस सिनेमाई चमत्कार को देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसने दुनिया भर के दिलों पर कब्जा कर लिया है।(वार्ता)