मुंबई(mediasaheb.com)| बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म भोला का जबरदस्त दूसरा टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को अजय देवगन फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। दूसरा टीजर काफी शानदार है। टीजर की शुरूआत अजय के वॉइस ऑवर से होती है, जिसमें वे कहते हैं कि जो बाप10 सालों में अपनी बेटी को गुड़िया ना दे सका, वो आज उसे पूरी दुनिया देना चाहता है। टीजर के बैकग्राउंड में शानदार गाना आज फिर जीने की तमन्ना है सुनाई दे रहा है। इसके बाद अजय ट्रक चलाते हुए गुंडो से लड़ते हुए नजर आते हैं। टीजर में फिर एक थाने का दृश्य दिखाया देता है, जहां पर कुछ कैदी और पुलिस वाले आपस में लड़ते हुए नजर आते है। इसके बाद एक और वॉइस ऑवर होता जिसमें कोई कहता है कि रक्त के भक्त हम, बना डालो इस थाने को श्मशान।
इसके बाद अजय के हाथ में त्रिशूल लेकर गुंडो से लड़ता हुआ एक दृश्य आता है जोकि काफी खतरनाक लगता है। टीजर के अंत में अजय का एक जबरदस्त डायलॉग भी है। जिसमें उनसे कोई कहता है कि, ‘’मरता क्यू नहीं तू, जिसपर जवाब देते हुए अजय कहते है कि आज नहीं, आज मौत महाकाल को चढ़ाकर आया हूं।‘’(lehren)