नई दिल्ली (mediasaheb.com)| उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उनके संदेश का पूरा पाठ इस प्रकार है “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! दिव्य प्रेम, ज्ञान और कर्तव्यपरायणता के पर्याय भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आधारित जन्माष्टमी का यह पर्व आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह पर्व धर्म के शाश्वत मूल्यों को उजागर करते हुए अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है और हमें सत्य और करुणा पर आधारित जीवन जीने के महत्व का बोध कराता है। जन्माष्टमी के इस पवित्र अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के शाश्वत ज्ञान को आत्मसात कर जीवन जीने का प्रयास करें ताकि हमारे समाज में एकता, शांति और भाईचारा हो। आइए, इस दिव्य अवसर पर हम धर्म के मार्ग को अपनाएं और सभी के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लें। जय श्री कृष्ण! (स्त्रोत-पीआईबी)