नई दिल्ली (mediasaheb.com)| विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर वर्ष प्रतिपदा और हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाली शोभा यात्राओं के मद्देनजर समुचित सुरक्षा और यातायात व्यवस्था मुहैया कराने की अपील की है। विहिप इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को शनिवार को लिखे पत्र में बताया कि वर्ष प्रतिपदा से लेकर हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली के करीब 150 क्षेत्रों से शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक शोभा यात्राएं निकाली जाती है। यहां 95 फ़ीसदी क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस के सहयोग से समुचित सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के बीच ये शोभा यात्राएं संपन्न होती है। (वार्ता)
विहिप ने हनुमान जयंती पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा हेतु दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
