नई दिल्ली, (media saheb.com) कांग्रेस ने कहा है कि देश में टीके की कमी है तथा नए स्वास्थ्य मंत्री भी इसकी उपलब्धता को लेकर सच नहीं बोल रहे हैं इसलिए साल के अंत तक पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने का सरकार का दावा सही नहीं लगता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन टीके की उपलब्धता को लेकर सच नहीं बोल रहे थे और इसकी कीमत उन्हें मंत्री पद से हाथ धोकर चुकानी पड़ी है। डॉ. हर्षवर्धन खुद पेशे से चिकित्सक थे और वह स्थिति को समझते थे लेकिन उन्होंने भी देश में वैक्सीन (Vaccines) की उपलब्धता को लेकर सच नहीं बताया।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleरेस्टोरेंट और सिनेमा घरों को खोलने का निर्णय जनता को उनके हाल में छोड़ने वाला: कमलनाथ
Next Article छत्तीसगढ़ में मिले 297 नए CORONA संक्रमित मरीज