भोपाल(mediasaheb.com)| समूचे मध्यप्रदेश में ‘मामा जी’ के नाम से चर्चित राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चंद्रयान के माध्यम से कहा कि इतिहास गवाह है कि मामा अपने भांजे-भांजियों को कभी खाली हाथ नहीं भेजता। श्री चौहान ने X करते हुए कहा, ‘चंदा मामा घर के, प्रज्ञान रोवर अपने मामा के घर में घूमने लगा है और इतिहास गवाह है कि मामा अपने भांजे-भांजियों को कभी खाली हाथ नहीं भेजता। मुझे पूर्ण विश्वास है कि चंदा मामा भी अपने भांजे की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'(वार्ता)
Previous ArticleAlia Bhatt ने नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने पर जतायी खुशी
Next Article कारगिल पहुंचकर राहुल गांधी ने किया शहीदों को नमन