रायपुर (mediasaheb.com)| । त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति डॉ. राजेंद्र नगर द्वारा 30 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर भजन संध्या एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। रंगपंचमी उत्सव संध्या 7.30 बजे से आयोजित है। यह जानकारी त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति डॉ. राजेंद्र नगर के सचिव श्री विवेक बर्धन ने दी।
Previous Articleमाफिया सरगना मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत
Next Article मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच