13जुलाई गुरु पूर्णिमा पर महोत्सव का आयोजन
रायपुर(mediasaheb.com)। गुरु पूर्णिमा पर शिवधाम ( अघोरेश्वर महादेव मंदिर ) गुरुओं की वंदना में लीन रहेगा। यहां गुरु पूर्णिमा महोत्सव उल्लासमय वतावरण धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां यह याद दिला देना आवश्यक है कि गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई बुधवार को है। शिवधाम अमलेश्वर से मोतीपुर झीट होते हुए पाटन मार्ग पर ग्राम तुलसी में खारून नदी के तट पर स्थित है । भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए यह जानना भी जरूरी है कि इस सुरम्य तीर्थ क्षेत्र में निर्मित भव्य एवं विशाल शिव मंदिर में भोले भंडारी का विशाल शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग की विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है। भगवान शंकर यहां विग्रह रुप में स्थापित है। चूंकि यह अघोरेश्वर महादेव का मंदिर है, लिहाजा यहां तांत्रिक क्रियाएं तो संपन्न कराई ही जाती है, समस्याओं का समाधान भी होता है। आकर्षण का केंद्र यह भी है कि पारद से निर्मित शिवलिंग के भी भव्य दर्शन हो जाते हैं। आपकी किस्मत ने साथ दिया तो नाग आते हैं। देवता भी प्रकट हो जाते हैं। सोने में सुहागा यह कि शिवधाम परिसर में परम पूज्य गुरु जी भगवान अघोरेश्वर राम का मंदिर स्वत: ही भक्तों को अपनी ओर आकृष्ट कर देता है।
यहां गुरु महाराज जीवंत प्रतिमा के रूप में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं । परिसर में प्रवेश करते ही पहला साक्षात्कार गुरु जी से होता है । इतना ही नहीं मां अघोरेश्वरी काली भी भूतल पर दिव्य रूप में विराजमान हैं। शिवधाम शोध एवं सेवा संस्थान, रायपुर द्वारा विकसित शिवधाम में गुरु पूर्णिमा पर सुबह से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। यहां यह बताना भी गैर जरूरी नहीं होगा कि सावन माह में शिवधाम में सावन उत्सव के तहत देवों के देव महादेव का नियमित अभिषेक कर श्रृंगार किया जाता है। अभिषेक व दर्शन के लिए शिवभक्तों की भीड़ यहां जुटती है। जल चढ़ाने दूर-दूर से भक्त आते हैं।