रायपुर, (mediasaheb.com) । छत्तीसगढ़ में CORONA संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को फिर से कोरोना के 23 नए मरीज पाए गए हैं। आज रायपुर सबसे अधिक 10 मामले सामने आये हैं। वहीं प्रदेश में आज 10 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना से आज किसी की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 102 है। आज प्रदेश में 3045 टेस्ट हुए है। बता दें कि 8 जून को 19 मरीज और 9 जून को 23 मरीज मिले थे।
शनिवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना संक्रमित दुर्ग से 02, बालोद से 01, जांजगीर- चाम्पा से 02, सरगुजा से 02, कोरिया से 01, रायपुर से 09, बलौदा बाजार से 01, बिलासपुर से 05 मरीज शामिल हैं। वहीं शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसे सख्ती से परिपालन को कहा गया है।(हि.स.)