नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुने जाने पर गठबंधन के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वह नए दायित्व को पूरा करेंगे और नयी सरकार पहले से तेज गति से देश के विकास के लिए काम करेगी। लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित राजग के सदस्यों और घटक दलों के प्रमुख नेताओं की संविधान सदन में आयोजित बैठक में श्री मोदी को सर्वसम्मति से राजग नेता के लिए लगातार तीसरे बार चुना गया।
इस दौरान श्री मोदी ने 18वीं लोकसभा के चुनाव में राजग की सफलता को महासफलता करार दिया और राजग गठबंधन को अब तक का सबसे सफल गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनाव के दौरान देश में लोगों को बांटने का प्रयास किया और मतदान खत्म होने और नतीजे आने के बाद निराधार बातें फैलाकर देश में आग लगाने का वातावरण बनाने का प्रयास दिया। उन्होंने जीत के बाद पिछले चार दिन के दौरान राजग के सदस्यों के आचरण की सराहना की और कहा, “हम जीत को पचाना जानते हैं। हमारे संस्कार में है कि हम हारे हुए का उपहास नहीं करते हैं।” PM मोदी ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत को देते हुए कहा, “पार्टी के लिए लाखों ने भीषण गर्मी के दौरान जिस तरह से दिन-रात काम किया और इसके लिए मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं।”
उन्होंने कहा कि राजग कोई सरकार बनाने या सरकार चलाने के लिए कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। इस दौरान उन्होंने एनडीए (राजग) की नयी परिभाषा दी और कहा, “एनडीए (#NDA) का मतलब न्यू इंडिया (नया भारत) डेवल्प इंडिया (विकसित भारत) और एस्पिरेशनल इंडिया (आकांक्षी भारत) है।” (वार्ता)
Wednesday, March 19
Breaking News
- घरेलू सामान खरीदने एक दुकान पर गई थी महिला, तभी महिला की बेटी के गले में चाकू टिका दिया, अंगूठी व चेन लूटी
- जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
- सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के बाद धर्म विशेष के लोग भड़क गए, सैकड़ों लोग पहुंचे थाने
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ट्रांजिट विजिट पर डुमना आगमन गुरुवार को
- गोवा से भूटान जा रहे कंटेनर से युवक ने 10 पेटी शराब उतरवा ली थी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
- स्मार्ट सिटी के तहत शहर में हुए विरासत के संरक्षण और विकास कार्यों को संयोजित कर बनाई कॉफी टेबल बुक
- करीला धाम के विकास के लिए एक करोड़ रूपये की राशि करेंगे स्वीकृत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- अचल सम्पत्ति के वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप बनेगी गाइडलाइन
- दुकान से लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा
- भोपाल में रंग पंचमी पर कांग्रेस नेताओं ने रंग पंचमी का नाम बदलकर ‘कर्ज पंचमी’ रख दिया, मोहन यादव सरकार को घेरा