विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते 30.6 करोड़ डॉलर की गिरावट
नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । रूस-यूक्रेन जंग के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जून को समाप्त हफ्ते में 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर पर आ गया। हालांकि, इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देररात जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।RBI के आंकड़ों के मुताबिक 3 जून, 2022 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रहा है, जबकि 27 मई, 2022 को समाप्त हफ्ते में यह 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। वहीं, इससे पिछले हफ्ते 20 मई को विदेशी मुद्रा भंडार 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार घटने की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में आई गिरावट है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम घटक होता है। इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) भी 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गई। आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.843 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उनके मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।(हि.स.)