हरदा (mediasaheb.com) | गुरव समाज हरदा द्वारा समाज के आराध्य देहदानि श्री महर्षि दधीचि की जयंती महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनायी जावेगी। समाज के अध्यक्ष महेश चोलकर ने बताया कि समाज के मांगलिक भवन में आयोजित सामाजिक बैठक में निर्णय लिया गया कि
श्री महर्षि दधीचि ऋषी जो कि त्याग और तपस्या और बलिदान के प्रेरणा स्त्रोत है की जयंती आने वाली 23 सितम्बर 2023 शनिवार को जयंती मनायी जावेगी, इस अवसर पर सुबह दधीचि महराज का पूजन महाआरती एवम प्रसादी वितरण किया जाएगा। समाज के नवयुवको द्वारा बाइक रैली निकाली जावेगी, साथ ही दोपहर में समस्त सामाजिक बन्धुओ के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। त्वपश्चात गुरव समाज पंचायत हरदा के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवम सचिव के पदों हेतु निर्वाचन की प्रकिया की जावेगी जिसमे आवेदन लेकर अगले दिन रविवार को समाज के संरक्षक मंडल द्वारा नवीन पदों हेतु चुनाव कराए जावेगें। जयंती उत्सव में गुरव समाज के सभी सामाजिक बन्धु महिलाएं शामिल रहेगी। सामाजिक बैठक में गुरव समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम जी काले कैलाशचंद्र मोराने, ओमप्रकाश जी बडोदिया गोविंद जी काले महेश जी सेवारिक हितेंद्र जी काले जगदीश जी काले पंकज जी भद्रावले हेमंत मोराने प्रकाश जी जाधम, मनोज जी जादम राकेश जी चोलकर मोहन जी बड़ोदिया उमेश जी चोलकर व अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।