मुंबई(mediasaheb.com)| अमेरिकी फेड रिजर्व के जारी मिनट्स में ब्याज दर में आगे भी बढ़ोतरी करने के संकेत से वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरता हुआ आज दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।
BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 452.90 अंक अर्थात 0.75 प्रतिशत लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59900.37 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह पिछले वर्ष 23 दिसंबर को 59,845.29 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 132.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17859.45 अंक पर रहा।
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 0.72 प्रतिशत टूटकर 25,166.71 अंक और स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत गिरकर 28,783.56 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2080 में बिकवाली जबकि 1426 में लिवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियां लाल जबकि शेष 11 हरे निशान पर रही।
बीएसई में एफएमसीजी और सर्विसेज की 0.67 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष 18 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमाेडिटीज 0.82, सीडी 0.51, वित्तीय सेवाएं 1.03, हेल्थकेयर 0.84, आईटी 1.77, दूरसंचार 0.79, यूटिलिटीज 0.84, बैंकिंग 1.04, धातु 1.28, पावर 0.70, रियल्टी 0.62 और टेक समूह के शेयर 1.86 प्रतिशत गिर गया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जापान का निक्केई 0.59 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत ऊपर रहा। वहीं, जर्मनी के डैक्स में 0.16 और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.29 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में 35 अंक बढ़कर 60,388.74 पर खुला सेंसेक्स लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 60,537.63 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ दोपहर बाद 59,669.91 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की कोशिशों के बावजूद अंत में यह पिछले दिवस के 60,353.27 अंक के मुकाबले 0.75 प्रतिशत गिरकर 59,900.37 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी 16 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18,008.05 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,047.40 अंक के उच्चतम जबकि 17,795.55 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,992.15 अंक की तुलना में 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,859.45 अंक पर आ गया।
इस दौरान एलटी, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा की 1.06 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर सेंसेक्स की 25 कंपनियां गिरावट पर रहीं। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टीसीएस 2.97, इंडसइंड बैंक 2.81, बजाज फिनसर्व 2.63, टेक महिंद्रा 2.40, इंफोसिस 1.79, टाटा मोटर्स 1.25, विप्रो 1.24, एचडीएफसी 1.06, एचसीएल टेक 1.03, आईसीआईसीआई बैंक 1.00, मारुति 0.95, एक्सिस बैंक 0.88, टाटा स्टील 0.86, एसबीआई 0.76, एनटीपीसी 0.50, एचडीएफसी बैंक 0.33 और हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.21 प्रतिशत शामिल रही।(वार्ता)
Sunday, November 3
Breaking News
- विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर गिरकर 684.8 अरब डॉलर पर
- जय बाबा केदार के जयघोष के साथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
- भजनलाल राजनीति के नये जादूगर उभरकर आये सामने
- खलनायकी को नया आयाम देकर दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले प्रेम नाथ
- भगवा रंग में रंगी फ़िल्म
- 59 वर्ष के हुये शाहरूख KHAN
- Rahul Gandhi वायनाड में प्रियंका वाड्रा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
- NMDC ने अक्टूबर में किया 40 लाख टन लौह अयस्क उत्पादन
- जनता से असंभव वादे करना उनके साथ भयानक धोखा: PM मोदी
- 51 वर्ष की हुयी ऐश्वर्या राय