रायपुर, (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा एवं इस दिन शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने मंत्रालय में संस्कृति और पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कल अधिकारियों को 22 जनवरी को सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होने अधिकारियों को श्री रामलला दर्शन योजना में प्रदेशवासियों को अध्योया ले जाने के लिए व्यवस्थित और सुविधापूर्ण कार्ययोजना भी तैयार करने कहा।(वार्ता)
छत्तीसगढ़ के मंदिरों में 22 जनवरी को पूजा-अर्चना एवं आरती का होगा विशेष आयोजन- बृजमोहन अग्रवाल
By mediasaheb