भोपाल, (mediasaheb.com): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विपक्ष, खास कर कांग्रेस के नेताओं पर तीखे प्रहार करते हुए यहां जनता को आगाह किया कि उनकी छवि खराब करने का संकल्प ले कर बैठे हैं और इसके लिए उन्होंने दूसरों को सुपारी दे रखी है। PM मोदी ने कहा कि उनके खिलाफ इस काम में देश के बाहर बैठे लोग भी लगे हैं। उन्होंने आम जन का आह्वान करते हुए कहा, “ इनकी साजिशों के बीच, आपको, हर देशवासी को, देश के विकास पर ध्यान देना है, राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है। ” प्रधानमंत्री भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नयी दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किए जाने के अवसर पर एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा,“ हमारे देश में कुछ लोग हैं जो 2014 के बाद से ही, ये ठानकर बैठे हैं और पब्लिकली बोले भी हैं और उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है कि हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए इन लोगों ने “भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है और खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ देश के बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। “ PM मोदी ने कहा, “आज भारत के गरीब, भारत का मध्यम वर्ग, भारत के आदिवासी, भारत के दलित-पिछड़े, हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बने हुए हैं। और इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं। ये लोग नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ” उन्होंने कहा, “ 2014 में, उन्होंने (ऐसे लोगों ने) मोदी की इमेज, मोदी की छवि धूमिल करने का संकल्प लिया था। अब इन लोगों ने संकल्प ले लिया है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ”(वार्ता)
Previous Articleमैं यूं हीं इन्हें ‘जेबकतरी सरकार’ नहीं कहता: राहुल गांधी
Next Article मार्च में GST संग्रह 1.60 लाख करोड़ के पार