काव्यमित्र संस्था एवं अपेक्षा पत्रिका परिवार , पुणे द्वारा
प्रथम राज्य स्तरीय ‘काव्यविश्व साहित्य सम्मेलन’ 9 फरवरी को
अध्यक्षा वरिष्ठ लेखिका श्रीमती चंद्रलेखा बेलसरे एवं स्वागताध्यक्ष समाजसेवी सुरेश कोते
पुणे (mediasaheb.com), राज्य में पहली बार कविता विषय को समर्पित पहला ‘ राज्य स्तरीय काव्यविश्व साहित्य सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन काव्यमित्र संस्था और अपेक्षा मासिक परिवार, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से रविवार, 9 फरवरी को सदाशिव पेठ स्थित उद्यानप्रसाद कार्यालय में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होने जा रहा है. यह जानकारी काव्यमित्र संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र सगर और अपेक्षा मासिक परिवार के संस्थापक संपादक दत्तात्रेय उभे ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
सम्मेलन का उद्घाटन प्रातः 9.30 बजे होगा. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ लेखिका एवं उद्यमी श्रीमती चंद्रलेखा बेलसरे निभायेंगी. साथ ही स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कोटे रहेंगे. उद्घाटन समारोह पेरीविंकल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के संस्थापक/अध्यक्ष राजेंद्र बांदल होगे.
साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी नंदकुमार वालंज उर्फ बाबूजी, समाजसेवी व कृषि अधिकारी सुरेश लुणावत, मनपा शिक्षण मंडल की सेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख उज्वला बडतरे, वरिष्ठ साहित्यकार श्याम भुरके व वरिष्ठ संपादक दिनकर शिलेदार तथा दानवीर उद्यमी सुशील बियाणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
यह सम्मेलन काव्यमित्र संस्था और अपेक्षा मासिक परिवार, पुणे की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें चार सत्रों में दो कवि सम्मेलन, एक हास्य कवि सम्मेलन, कविता या कविता की दुनिया पर आधारित संगोष्ठी, जीवन गौरव पुरस्कार, साहित्यगौरव पुरस्कार आणि विशेष कृतज्ञता सन्मान एवं अपेक्षा पत्रिका एवं काव्यमित्र संस्था के रजत जयंती पर एक स्मरणिका का प्रकाशन होगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है. इसी प्रकार, काव्य क्षेत्र की प्राचीन, ऐतिहासिक और गौरवशाली परंपरा के निशान, काव्य जगत का वर्तमान विकास, मराठी साहित्य जगत में महान कवियों का महान योगदान आदि पर कविगण विशेष रूप से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे.
दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं गजल कलाकार डॉ. डी.बी. इंगले निभायेंगे. इसमें लगभग 24 आमंत्रित कवि भाग लेंगे.
दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित काव्यविश्व और मराठी कविता की यात्रा विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता लेखक नरवरी सुभेदार तान्हाजी मालुसरे के वंशज डॉ. शीतल मालुसरे निभाऐंगे. इस सत्र में प्रख्यात साहित्यकार, व्याख्याता एवं आलोचक प्रो. विजय लोंढे और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक अनघा ठोंबरे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी. युवा कवयित्री एवं निवेदिका सुश्री साक्षी सगर होगी.
दोहर 3से 4.30 बजे तक आजीवन उपलब्धि और साहित्यिक उपलब्धि पुरस्कार तथा विशेष आभार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. अध्यक्षत साहित्यकार डॉ. सुरेश वाकचौर होगे. पूर्व कुलपति डॉ. पंडित विद्यासागर, महात्मा फुले कृष विश्वविद्यालय, राहुरी के पूर्व डीन डॉ. प्रकाश तुरबतमठ, श्री क्षेत्र म्हसोबा देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमती मधुरा भेलके और प्रसिद्ध सर्जन डॉ. संजय शिवदे उपस्थित रहेंगे.
शाम 4.30 से 5.30 बजे तक यहां हास्य कवि सम्मेलन होगा. वरिष्ठ कवि बालकृष्ण बाचल अध्यक्ष रहेंगे. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एकल कलाकार मकरंद टिल्लू और प्रथमेश जंगम होेेंगे. इस अवसर पर गणेश पुंडे, श्रीराम घडे, देवेंद्र गावंडे, आय. के. शेख, शामराव सरकाळे, जयवंत पवार और विभिषण पोटरे हास्य कविताएं प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन का समापन शाम 5.30 बजे होने जा रहा है.