चित्रकूट (mediasaheb.com)| उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में शुक्रवार को सीता नवमी का कार्यक्रम सभी मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छप्पन भोग का प्रसाद लगा और श्रद्धालुओं ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया। चित्रकूट में आज श्रद्धालुओं ने जानकी नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया, दोपहर 12:00 बजे जन्म कार्यक्रम हुआ ढोल ताशा घड़ी घट की आवाज से पूरा चित्रकूट गूंज गया । सभी साधु संतों ने नाच गाकर के सीता मैया के जन्म को धूमधाम से मनाया।(वार्ता)