बलरामपुर, (mediasaheb.com)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्राेहियों के बीच है जिसमें रामभक्तों की जीत सुनिश्चित है। बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा क्षेत्र के रेहरा बाजार में गोण्डा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुये योगी ने कहा “ अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर रामलला विराजमान की रणनीति बलरामपुर जिले में ही 1949 में बनायी गयी थी इसलिये सही मायने में रामलला पर पहला हक बलरामपुर जिले का है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि कांग्रेस और सपा के वश की बात रामलला का मंदिर बनाना नहीं था क्योंकि वे रामद्रोही है।(वार्ता)
Previous Articleचित्रकूट में धूमधाम से मनायी गयी सीता नवमी
Next Article भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी अब समझ गयी जनता:मायावती