सामाजिक विज्ञान और मानविकी में करियर के अवसर
रायपुर(mediasaheb.com)। शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय के कला संकाय द्वारा सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र सहित सामाजिक विज्ञान और मानविकी के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। यह कार्यशाला महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्धिकी, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि कुजूर ने बताया कि कला संकाय द्वारा 30 मई से 6 जून तक आयोजित इस सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का उद्घाटन शास. गजानंद अग्रवाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने ’राजनीति विज्ञान में कैरियर’ की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। सात दिनों तक अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इनमें गुंडाधुर महाविद्यालय कोंडागांव के सहा. प्राध्यापक रसायन, नासिर अहमद ने ’करियर के अवसर’, शास. महिला महाविद्यालय रायपुर की सहा. प्राध्यापक रंजना पूजा यादव ने ’समाजशाó में करियर के अवसर’, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अर्थशाó के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र ब्रह्मे ने ’आर्थिक विकास के इतिहास, वर्तमान और भविष्य’, शास. दाउ उत्तम साव महाविद्यालय दुर्ग के हिन्दी के सहा. प्राध्यापक डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने ’भविष्य निर्माण की दिशाएं’, शास. जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्राचीन एवं इतिहास विभाग की सहा. प्राध्यापक डॉ. मोना जैन ने ’प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास विषय के महत्व’ पर अपना व्याख्यान दिया। इसी तरह डॉ. टी.के. कॉलेज परेल मुंबई के सहा. प्राध्यापक अंग्रेजी डॉ. प्रमोद ढेंगले ने ’अंग्रेजी भाषा के प्रति एक अवसरवादी दृष्किोण’ विषय पर अपने विचार रखे। सात दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन कला संकाय से डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. सीएल साहू, डॉ. रश्मि कुजूर, श्रीमती कल्पना पांडे, डॉ. स्वाति शर्मा, प्रशांत रथ तथा वाणिज्य विभाग के सहा. प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार सिंह के सामूहिक सहयोग तथा देवाशीष प्रधान के तकनीकी सहयोग से किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण तथा अनेक संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।