बिलासपुर (media saheb.com) एसईसीएल को एक्सीलेंस इन फाइनेन्सियल रपोर्टिंग में सेकेण्ड बेस्ट (सिल्वर शील्ड) अवार्ड प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं फाईनेन्सियल स्टेटमेंट की प्रस्तुति के आधार पर एसईसीएल को सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है। इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा सन् 1958 से यह अवार्ड दिया जाता है तथा यह एसईसीएल के लिए अवार्ड जीतने का यह पहला अवसर है।
उक्त अवार्ड भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा आईसीएआई के प्रेसिडेन्ट के करकमलों से दिनांक 9 फरवरी 2022 को हॉटल रेडिशन ब्लू , कौशाम्बी, गाजियाबाद में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। पुरस्कार हेतु गठित ज्यूरी की अध्यक्षता श्री पी.के. गुप्ता सीएमडी एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड ने की। इस अवार्ड हेतु सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के 213 कम्पनियों ने अपनी प्रविष्टि दर्ज की थी तथा प्राप्त प्रविष्टियों मे से स्क्रीनिंग, शील्ड व ज्यूरी के त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के जरिए विजेताओं का चयन किया गया। यह अवार्ड फाईनेन्सियल रिपोर्टिंग से संबंधित दिशा-निर्देशांे के पूर्णरूपेण अनुपालन करने वाले कम्पनियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शकों को दिया जाता है।
एसईसीएल की ओर से निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।विदित हो कि हाल ही में 15वें आईसीएआई अवार्ड समारोह के अंतर्गत एसईसीएल के निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी को बेस्ट सीएफओ का अवार्ड भी प्रदान किया गया था। इस उपलब्घि के लिए सीएमडी एसईसीएल श्री प्रेमसागर मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी सह कार्मिक श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने निदेशक (वित्त) श्री चौधरी व उनकी टीम को बधाई दी है।