(समीक्षक : संजय अनंत) फ़िल्म : सिंघम अगेन
बिलासपुर (mediasaheb.com)| तो बहनो और भाइयों! ये फ़िल्म अदरक और दूसरे तयशुदा मसालों को कूट कर बनाई गयी गरम कड़क चाय की तरह है, जिसे पीने से आप को ताज़गी महसूस होगी, अब लॉज़िक भूल से भी मत ढूंढना, फ़िल्म रोहित शेट्टी की है, एडटिंग इतनी गज़ब की है की भाई फ़िल्म मानो परदे पर चलती नहीं है दौड़ती है, आप के पास सोचने समझने का टाइम है ही नहीं..

फ़िल्म की सब से बड़ी खूबी है,कैमरे में कैद किए गए बड़े ही खूबसूरत दृश्य, फ़िल्म के आरम्भ में आप धारा 370 हटने के बाद के विकसित कश्मीर की खूबसूरती देखते है, फिर दक्षिण भारत और श्री लंका के बड़े ही रमणीय दृश्य, श्री लंका में अशोक वाटिका में बना माता सीता जी का मंदिर (पूरे विश्व में अकेले माता सीता जी का एकमात्र मंदिर), सारे लोकेशन जहां फ़िल्म को शूट किया गया, सब नए है
फ़िल्म की कहानी ये है की बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) कश्मीर में पोस्टेड एक मराठा पुलिस ऑफिसर है, अवनि (करीना कपूर)उनकी पत्नी है, जो रामायण को नए रूप में प्रस्तुत कर रही है, उनके शो में रामायण के साथ साथ उन स्थानों को प्रमाण सहित दिखाया जाता है, जो रामायण में बताए गए है, खूंखार आतंकी उमर हाफ़िज़ (जैकी) को, अपने सिंघम जी बड़ी शानदार एक्शन वाली लड़ाई के बाद गिरफ्तार करते है, अब उनका पोता डेंजर लंका (अर्जुन कपूर)जो बड़ा खूंखार आतंकवादी है, ड्रग के कारोबार में लिप्त है, रावण की तरह सिंघम जी की पत्नी का अपहरण कर श्री लंका ले जाता है, बस उसके बाद राम जी पूरी वानर सेना के साथ लंका पर चढ़ाई करते है..

फ़िल्म की सब से बड़ी खासियत है, इसके फाइटिंग वाले सीन, आप को हॉलीवुड की फ़िल्म का मज़ा आएगा रणवीर सिंह जब भी परदे पर आते है, उनकी कॉमेडी, दर्शकों के चेहरे ओर मुस्कान तो ले ही आती है, लेडी पुलिस ऑफिसर के भूमिका में दीपिका ओवर एक्टिंग की शिकार हुई है। फ़िल्म, आप को इस तथ्य से सहमत कराती है की, रामायण मैथोलॉजी नहीं है, एक शाश्वत सत्य है, श्री राम से जुड़े, श्री लंका के पवित्र स्थानों को देखना बड़ा ही मनोरम लगता है, क्यों की वहाँ के विषय में हमें सभी बहुत कम जानते है।
फ़िल्म आप को स्वस्थ मनोरंजन देगी, सपरिवार देख सकते है, कोई डबल मीनिंग संवाद नहीं, कोई अश्लील दृश्य नहीं , रोहित शेट्टी की ही फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तरह विशुद्ध मनोरंजन देने वाली फ़िल्म है, किसी क्लासिक, कलात्मक सिनेमा की उम्मीद कर तो आप वैसे भी इस फ़िल्म को देखने जाएंगे नहीं.. कुल मिला कर तेलगु, तमिल फिल्मों वाले सारे मसाले डाल तैयार किया गया टेस्टी सांभर..
मेरी तरफ से दस में सात
*संजय अनंत©*
