राज्य की योजनाओं पर आधारित दोहे गाकर राउत नाचा दी प्रस्तुति

Raut danced and sang couplets based on state plans

रायपुर (mediasaheb.com)| राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में आज सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के दल ने राउत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति दी। यह 14 वर्ष के अधिक आयु वर्ग की प्रस्तुति थी। दल सदस्यों ने आकर्षक वेशभूषा में रंग-बिरंगी सजी हुई लाठियों के साथ कदम-ताल मिलाते हुए राउत नाचा प्रस्तुत किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने राज्य की प्रमुख योजनाओं स्वामी आत्मानंद स्कूल, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी पर आधारित दोहे गाये।

उल्लेखनीय है कि राउत नाचा’ या राउत नाच या राउत-नृत्य, यादव समुदाय का दीपावली पर किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य है। इस नृत्य में यादव समाज के लोग विशेष वेशभूषा पहनकर, हाथ में सजी हुई लाठी लेकर टोली में गाते और नाचते हुए निकलते हैं। गांव में प्रत्येक गृहस्वामी के घर में नृत्य के प्रदर्शन के पश्चात् उनकी समृद्धि की कामना युक्त पदावली गाकर आशीर्वाद देते हैं। टिमकी, मोहरी, दफड़ा, ढोलक, सिंगबाजा आदि इस नृत्य के मुख्य वाद्य हैं। नृत्य के बीच में दोहे गाये जाते हैं।