नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को महिलाओं को बधाई दी और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। श्रीमती वाड्रा ने कहा, “देश भर की हमारी सभी बहनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी की लड़ाई से लेकर देश के निर्माण तक- महिलाओं ने हर क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी की है और अपनी शक्तिशाली नेतृत्व क्षमता को साबित किया है। आज महिलाओं की भूमिका और भागीदारी को और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। महिलाएं जितनी ज्यादा आगे आएंगी, देश उतना ही सशक्त और सुंदर बनेगा।”
श्री गांधी ने कहा, “महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। उनकी ताकत, लचीलापन और आवाज़ हमारे देश के भविष्य को आकार देती है। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, मैं आपके साथ और आपके लिए खड़ी हूँ -हर बाधा को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूँ जब तक कि हर महिला अपने भाग्य को आकार देने, हर सपने का पीछा करने और आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र न हो जाए।” (वार्ता)