नई दिल्ली (mediasaheb.com) | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सदियों से नारी शक्ति ने हमारी सभ्यता को प्रगति के पथ पर चलने के लिए सशक्त बनाया है। श्री शाह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (#international womens day) की हार्दिक बधाई। सदियों से नारी शक्ति ने हमारी सभ्यता को प्रगति और जीत के लिए सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के अपने दृष्टिकोण के माध्यम से उनके ऐतिहासिक कद को पुनर्जीवित किया है और राष्ट्र निर्माण के केंद्र में नारीत्व को प्रतिष्ठित किया है।” उन्होंने कहा, “मैं कामना करता हूं कि यह दिन इस महान लक्ष्य की ओर हमारी यात्रा को गति देने के लिए नई प्रेरणा जगाये।” (वार्ता)