मुंबई, (media saheb.com)। पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राज कुंद्रा के सहयोगी कास्टिंग डायरेक्टर सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नरेश रामअवतार पाल (29), सलीम सैयद (32), अब्दुल सैयद (24) व अमन बरनवाल (22) से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के उद्योगपति पति राज कुंद्रा तथा उनके सहयोगी को पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था।
इसी मामले की जांच में इन चारों आरोपितों द्वारा एक अभिनेत्री को मालाड के मढ इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसकी भनक लगने के बाद चारों आरोपित फरार थे। मुंबई पुलिस को मंगलवार को आरोपित नरेश राम अवतार पाल के वर्सोवा में छिपे होने की जानकारी मिली। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले नरेश को वर्सोवा में छापा डालकर गिरफ्तार किया। इसके बाद नरेश की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपितों को बोरीवली से गिरफ्तार किया गया।(हि.स.)