अहमदाबाद/केवड़िया,(mediasaheb.com) पीएम नरेंद्र मोदी के केवड़िया में कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नवसारी के स्थानीय अपराध शाखा के सब इंस्पेक्टर ने सर्किट हाउस परिसर के पास रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी आज केवड़िया कॉलोनी में सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर पहुंचे जिसको लेकर भरूच, वडोदरा और नवसारी के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। नवसारी के स्थानीय अपराध शाखा के सब इंस्पेक्टर एनसी फिनिविया को भी सर्किट हाउस में एक पॉइंटमैन के रूप में तैनात किया गया था। वह 2013 बैच के पुलिस सब इन्स्पेक्टर थे। वीवीआईपी बंदोबस्त के दौरान उन्होंने अपने साथी सब इंस्पेक्टर एमबी कोंकणी से फोटो शूट करने के बहाने रिवॉल्वर मांगी और सर्किट हाउस के भूतल के मार्ग के पास माथे पर खुद को गोली मार ली। घटना के बाद नवसारी के पुलिस अधिकारियों को भी बंदोबस्त छोड़ घटनास्थल की ओर भागना पड़ा। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर बताया जा रहा है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी के उत्पीड़न और दबाव की वजह से आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है (हि.स.)।