धार,(mediasaheb.com)| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक सौ यूनिट बिजली ‘माफ’ और दो सौ यूनिट बिजली ‘हाफ’ की जाएगी।
श्री कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे पहली बार कह रहे है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने ‘एक सौ रुपए में एक सौ यूनिट नहीं’, बल्कि एक सौ यूनिट बिजली माफ की जाएगी। इसके साथ ही दो सौ यूनिट बिजली हाॅफ की जाएगी। यानी कि दो सौ यूनिट बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।
श्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही नारी सम्मान योजना की घोषणा कर चुके हैं, जिसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए जमा करने और रसोईगैस टंकी पांच सौ रुपए में मुहैया कराने का वचन दिया गया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से महिलाओं से फार्म भी भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है।
इसके पहले बदनावर पहुंचे श्री कमलनाथ ने जनसभा और पत्रकार वार्ता में राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान, गरीब, युवा और प्रत्येक वर्ग राज्य में परेशान है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के लोग भी परेशान हैं। (वार्ता)
Tuesday, April 29
Breaking News
- मंगलवार 29 अप्रैल 2025: बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता
- किसानों को आर्थिक रूप से समृद्धि करने सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री राजपूत
- राजस्थान वित्त निगम द्वारा 30 अप्रैल को औद्योगिक शिविर का आयोजन
- नर्मदा परिक्रमा पथ पर आश्रय स्थलों के निर्माण कार्यों में लाए गति : मंत्री पटेल
- विरासत के संरक्षण के साथ भोपाल @ 2047 के विकास की प्लानिंग की जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- एकात्म धाम प्रकल्प के लिए संकल्पित हैं राज्य सरकार-राज्य मंत्री लोधी
- पश्चिम मप्र में सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन अब 29000 स्थानों पर : ऊर्जा मंत्री तोमर
- 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
- एम.पी. ट्रांसको ने सृदृढ़ की इंदौर शहर की विद्युत पारेषण व्यवस्था : ऊर्जा मंत्री तोमर
- कटनी वन मण्डल की 35 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से किया मुक्त