संगरुर, (mediasaheb.com)| कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वायदा करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने एक नोटिस जारी कर 10 जुलाई को तलब किया है। नोटिस हिंदू सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हितेश भारद्वाज की तरफ से दाखिल मामले में पिछले शुक्रवार को जारी किया गया है। हितेश भारद्वाज के दाखिल मामले में कहा गया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी संगठनों से करते हुए सत्ता में आने पर इसे प्रतिबंधित करने का वायदा किया गया है और बजरंग दल के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।(वार्ता)
Previous Articleराजधानी रायपुर हुआ देवर्षि नारद जयंती समारोह
Next Article जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर NIA के छापे