बिलासपुर (mediasaheb.com)| द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट व साहित्य समीक्षक, लेखक संजय अनंत जी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन की नीदर लैंड इकाई द्वारा आयोजित जिस अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि थे, सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई सभी प्रवासी साहित्यकारों की सहमति से संजय जी द्वारा उनकी प्रतिनिधि कविताओं की समीक्षा का ग्रंथ समीक्षा के दर्पण मे प्रवासी साहित्य पूर्ण किया जाएगा और संजय जी यह कृति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित की जाएगी
फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने जानकारी देते हुए बताया की अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन द्वाराआयोजित इस संगोष्ठी में अमेरिका, नीदरलैंड, इंग्लैंड, सुरीनाम, फिज़ी, यू ए इ तथा जर्मनी के साहित्यकार सम्मिलित हुए कार्यक्रम में किर्गिज़स्तान में भारतीय दूतावास के सचिव, राजनयिक शिवमोहन सिंह जी विशिष्ट अतिथि थे , इस कार्यक्रम में नीदरलैंड से अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन की सचिव डॉ ऋतु शर्मा द्वारा सम्पादित काव्य संग्रह दरख्त ए ज़र्द का विमोचन भी किया इस काव्य संग्रह में प्रवासी भारतीय कवियों की प्रतिनिधि रचनाओं को स्थान दिया गया है, इस कार्यक्रम मे जर्मनी से फ्रेंड्स ऑफ़ इंडियन डाईसपोरा के संस्थापक व साहित्यकार डॉ गौतम सागर जी ने संगोष्ठी को सम्बोधित किया ,
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मंजू श्रीवास्तव किया , आप अमेरिका में सक्रिय शोशल एक्टिविस्ट है
कार्यक्रम में डॉ आरती लोकेश यू ए ई से, संगीता चौबे कुवैत से, अश्विनी केगावकर नीदर लैंड से, राजेन्द्र दुबे भारत से उपस्थित रहें
यह कार्यक्रम कल शनिवार भारतीय समय अनुसार संध्या सात बजे यू ट्यूब व फेसबुक पर लाइव उपलब्ध रहा जिसे पूरे विश्व में देखा व सुना गया
बिमल साहित्य संस्थान की अध्यक्षा डॉ भारती भट्टाचार्य ने संजय जी को इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होने पर बधाई दी है
वरिष्ठ कोंग्रेसी व समाज सेवी अपूर्व तिवारी, प्रफुल्ल सिन्हा, सहकारी बैंक के सीनियर मैनेजर राजेश पांडे जी ने इस नगर का गौरव बताया है, इस कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन की नीदर लैंड इकाई द्वारा किया गया
मिडिया प्रभारी
डॉ अविजित रायजादा
प्रदेश उपाध्यक्ष
द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट( इंडिया )