कोलकाता, (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, पंचला, चिनसुराह और पुरसुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे । श्री मोदी शनिवार रात यहां पहुंचे और हवाई अड्डा से सीधे राजभवन गए, जहां राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि इस महीने नौ दिनों की अवधि में श्री मोदी दूसरी बार बंगाल पहुंचे। राज्य में आठ लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। पश्चिम बंगाल की अपने दूसरे दौरे में प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चार रैलियां करेंगे।
श्री मोदी सुबह 11:30 बजे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न एक बजे हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री आरामबाग में अपराह्न 2:30 बजे बीजेपी उम्मीदवार अरूप कुमार के लिए प्रचार करेंगे और शाम चार बजे हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी हावाड़ा के पंचला में रथिन चक्रवर्ती और अरुण अरुण उदय पाल चौधरी के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले तीन मई को प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर में रैलियों को संबोधित किया था।
उल्लेखनीय है कि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा उनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं। (वार्ता)
Friday, July 11
Breaking News
- रायपुर : युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में लौटी रौनक
- डर के साए में अंग्रेज! ‘बैजबॉल’ की निकली हवा … लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने खेला टुकटुक क्रिकेट
- IRE के गेंदबाज ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- मैनचेस्टर में लड़कियों ने रचा इतिहास! महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड में T20 सीरीज जीती
- निमिषा प्रिया का खुलासा: यमन में तलाल जबरन करवाता था दोस्तों से संबंध
- बिना काफिले के अचानक न्यू मार्केट पहुंचे सीएम, खुद खरीदे फल, सिग्नल पर रेड लाइट देखकर रोकी गाड़ी
- ग्रामीण स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में आया सुधार
- रायपुर : छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन
- रायपुर : छत्तीसगढ़ पर्यटन ने कोलकाता में दर्ज कराई प्रभावशाली उपस्थिति
- महापौरो और आयुक्तों के इंदौर शहर के अध्ययन भ्रमण का छत्तीसगढ़ को मिलेगा लाभ: उप मुख्यमंत्री अरुण साव