कोलकाता, (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, पंचला, चिनसुराह और पुरसुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे । श्री मोदी शनिवार रात यहां पहुंचे और हवाई अड्डा से सीधे राजभवन गए, जहां राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि इस महीने नौ दिनों की अवधि में श्री मोदी दूसरी बार बंगाल पहुंचे। राज्य में आठ लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। पश्चिम बंगाल की अपने दूसरे दौरे में प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चार रैलियां करेंगे।
श्री मोदी सुबह 11:30 बजे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न एक बजे हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री आरामबाग में अपराह्न 2:30 बजे बीजेपी उम्मीदवार अरूप कुमार के लिए प्रचार करेंगे और शाम चार बजे हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी हावाड़ा के पंचला में रथिन चक्रवर्ती और अरुण अरुण उदय पाल चौधरी के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले तीन मई को प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर में रैलियों को संबोधित किया था।
उल्लेखनीय है कि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा उनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं। (वार्ता)
Friday, July 11
Breaking News
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
- भोपाल में दो दिन नहीं होगी बारिश, रविवार से बढ़ेगा मानसून का असर
- गाँधी सागर अभयारण्य में पाया गया दुर्लभ स्याहगोश
- रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास शुभारंभ अवसर पर दी शुभकामनाएं
- समर्पण, समानता और सेवा का सनातन प्रतीक हैं निषादराज
- सावन में महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू
- कांवड़ियों के लिए राहत: आज से 10 अगस्त तक चलेंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेनें
- बटेश्वर का सबसे ऊंचा महाविष्णु मंदिर मूल स्वरूप में लौटा, मठ-मंदिरों का हुआ जीर्णोद्धार
- बिलावल भुट्टो का बड़ा कबूलनामा, कहा– पाकिस्तान ने खुद पाले आतंकवादी
- हेमलता का जीवन बदला आजीविका मिशन और हथकरघा विकास निगम की मदद से देश में बनाई अपनी पहचान