अजमेर (mediasaheb.com)| राजस्थान में अजमेर के बाद केकड़ी में भी फिल्म ‘जॉली एल.एल.बी.-3’ के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया है, जिसकी न्यायालय में 13 मई को सुनवाई होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केकड़ी जिले के सिविल न्यायालय की मुंसिफ कोर्ट में वकील मनीष छीपा ने वाद दायर किया है। बताया जा रहा है कि केकड़ी जिले के राजकीय चिकित्सालय बांदनवाड़ा में फिल्मांकन किया जा रहा है। एडवोकेट छीपा द्वारा दायर वाद में केकड़ी जिला कलक्टर सहित फिल्म प्रोड्यूसर, अभिनेता, फिल्म यूनिट को इस आधार पर पाबंद करने कि गुहार लगाई है कि फिल्मांकन के दौरान तमाम दृश्यों और डायलॉग में न्यायालय एवं अधिवक्ताओं की गरीमा का ध्यान रखा जाये और किसी भी रूप में इन्हें ठेस न पहुंचे। इस पर न्यायालय से पक्षकारों को नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। मामले की सुनवाई सिविल न्यायायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता सोमवार को करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर के रेलमंडल में शूटिंग के दौरान न्यायालय एवं वकीलों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं साथियों की ओर दायर वाद में अजमेर मुंसिफ उत्तर की अदालत में 18 मई को सुनवाई की जायेगी।(वार्ता)