कोलकाता, (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, पंचला, चिनसुराह और पुरसुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे । श्री मोदी शनिवार रात यहां पहुंचे और हवाई अड्डा से सीधे राजभवन गए, जहां राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि इस महीने नौ दिनों की अवधि में श्री मोदी दूसरी बार बंगाल पहुंचे। राज्य में आठ लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। पश्चिम बंगाल की अपने दूसरे दौरे में प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चार रैलियां करेंगे।
श्री मोदी सुबह 11:30 बजे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न एक बजे हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री आरामबाग में अपराह्न 2:30 बजे बीजेपी उम्मीदवार अरूप कुमार के लिए प्रचार करेंगे और शाम चार बजे हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी हावाड़ा के पंचला में रथिन चक्रवर्ती और अरुण अरुण उदय पाल चौधरी के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले तीन मई को प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर में रैलियों को संबोधित किया था।
उल्लेखनीय है कि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा उनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं। (वार्ता)
Saturday, December 21
Breaking News
- सीखने के लिए सदैव सतत् इच्छा होनी चाहिए -श्री डेका
- शिक्षा व्यक्तित्व विकास में सहायक: लक्ष्मी राजवाड़े
- ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने एथलेटिक्स में 63 पदक जीते
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- विष्णु देव साय से प्रख्यात अभिनेता और पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की
- महान शक्तियों के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियॉ लाती है
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से नवा रायपुर बनेगा भविष्य का शहर
- सिग्निया ने रायपुर में वाणी स्पीच और हियरिंग क्लीनिक्स के साथ साझेदारी में बेस्टसाउंड सेंटर लॉन्च किया
- छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री श्री साय
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरु घासीदास बाबा जी की 268वीं जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल