रायपुर (mediasaheb.com) | ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा डॉ उज्जवल पाटनी भारत के मशहूर, मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) बिजनेसमैन, यूटूबर और लेखक को आमंत्रित किया जिसमे दो प्रेरक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके तहत डीलर कर्मचारियों के लिए मैक कॉलेज व् राडा सदस्यों के परिवार के लिए दूसरा कार्यक्रम होटल हयात में आयोजित किया गया |
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा मैक कालेज समता कालोनी मे प्रेरक संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे किया गया कार्यक्रम में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के अंतर्गत आने वाले डीलर्स के कर्मचारियों को आंमत्रित किया गया कार्यक्रम का उद्देश कर्मचारियों के व्यक्त्वि एवं कार्यक्षमता का विकास करना था।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन द्वारा दूसरी बार अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश व् शहर के 550 कर्मचारियों ने भाग लिया कार्यक्रम में डॉ उज्जवल पाटनी ने कर्मचारियों को सफलता के मंत्र के बारे में बताया कि अपने व्यवहारिक जीवन में किस तरह बदलाव करते हुए आनंद के साथ अपने कार्य को किया जा सकता है और सफलता को प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए अपने व्यवहारिक जीवन में थोडा परिवर्तन करने की जरुरत होती है बस फिर सफलता आपके कदम चूमेगी जब आप अपने डीलरशीप में काम करते है तो अपने ग्राहक की संतुष्टि के लिए छोटी छोटी सी चीजो को करने से आपके व्यक्तिव का विकाश होगा और आपके किसी कार्य को कर मिटने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। कोई कर्मचारी जब किसी संस्था मे कार्य करता है तो उस संस्था को अपनाकर उस संस्था को उच्च स्थान पर ले जाने का प्रयास करते हुए अपना विकास करे , डॉ उज्जवल पाटनी जी ने बताया कि कर्मचारियो का कठिन परिश्रम करते हुए अपने भविष्य का निर्धारण सही रास्ते पर करना होगा, उन्होने कई तरह के उदाहरण देकर बताया कि कैसे कठिन परिश्रम, सत्य निष्ठा व् आत्मविश्वास के साथ कार्य करने से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है (One Goal One Day), दैनिक स्व लेखा परीक्षा प्रारूप (Daily Self Audit Format), व्यापार मूल्यांकन प्रश्नावली (Business Assessment Questionnaire) का मन्त्र देकर बताया की जीवन के लिए इन चमत्कारी आदतें इनको करने से आपके जीवन में चमत्कारी परवर्तन देखने को मिलेगा |
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों में जो उत्साह देखा गया वह अविष्वसनीय था। उपस्थित कर्मचारियो ने डॉ उज्जवल पाटनी जी के बताये सफलता के मन्त्र को अपने जीवन में अमल करने के लिए प्रण लिया साथ ही उपस्थित कर्मचारियों ने रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की समय समय पर हमारे लिए कई तरह के आयोजन करता आया है जिसमे हमारे मनोबल व् व्यक्तित्व को बढ़ने के लिए हो या हमारे सवास्थ से सम्बंधित हो हम सभी राडा का धन्यवाद करते हुए ह्रदय से आभार व्यक्त करते है |
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित कर्मचारियों के लिए जल-पान की व्यवस्था मैक कॉलेज के प्रांगण में कराई गयी थी |
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा दूसरा कार्यक्रम होटल हयात में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया जिसमे राडा सदस्यों के परिवार के लोगो ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में 150 लोग सम्मलित हुए इस कार्यक्रम में डॉ उज्जवल पाटनी ने एक महान जीवन के लिए चमत्कारी आदतें (Miracle Habits for A Mega Life) के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया की किस तरह हम सिर्फ 5 बातो को ध्यान में रखे तो जीवन में अद्भुत परिवर्तन आ जाता है जैसे मोबाइल का कब उपयोग करना है कब नहीं, सुबह उठ के किन किन कामो को प्राथमिकता के साथ करना चाहिए और परिवार के साथ कितना समय बिताना चाहिए साथ ही खाना खाते समय किन बातो को नहीं करना चाहिए | बच्चो के साथ क्या करना है क्या नहीं उनका दिमाग किन चीजो की तरफ ज्यादा जाता है इन बातो के बारे में बतया और जीवन में एक लक्ष्य एक दिन (One Goal One Day), दैनिक स्व लेखा परीक्षा प्रारूप (Daily Self Audit Format), व्यापार मूल्यांकन प्रश्नावली (Business Assessment Questionnaire) का मन्त्र देकर बताया की जीवन के लिए इन चमत्कारी आदतें इनको करने से आपके जीवन में चमत्कारी परवर्तन देखने को
मिलेगा |