नई दिल्ली (mediasaheb.com)| विदेशों में Covid संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में मंगलवार को कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला स्तर पर मॉक ड्रिल की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल देखने के लिए नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरी तैयारियों का सुचारू संचालन देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए उपकरण, दवाइयां और मानव संसाधन का तैयार रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए कोविड मानकों का पालन और भ्रमित जानकारियों से बचना जरूरी है। कोविड माक ड्रिल का उद्देश्य पिछले अनुभव के आधार पर महामारी से निपटने की तैयारियों को परखना है। यह माक ड्रिल देशभर में जिला स्तर पर की गई। इसमें कोविड से निपटने के लिए आवश्यक विशेष कोविड अस्पतालों, बिस्तरों, दवाईयों, आक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति, वेंटीलेटर तथा एम्बूलेंस का सुचारू हालत में होना सुनिश्चित किया गया।
केंद्र सरकार के Covid-19 ग्रील मॉक ड्रिल के संबंध में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों की भौतिक उपस्थिति में की गई। इसके अंतर्गत चिकित्सा तरल ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति तथा संबंधित उपकरणों को विशेष तौर पर जांच आ गया। इससे पहले कल देर शाम श्री मांडविया ने ने चिकित्सक समुदाय से कोविड से निपटने में मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी को लेकर भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सतर्क रहना, कोविड मानकों का पालन करना और भ्रामक जानकारी से दूर रहना आवश्यक है।(वार्ता)
Friday, July 11
Breaking News
- अमरकंटक में रामघाट भजन गायक राज भदौरिया की डूबने से मौत हो गई, हजारों श्रद्धालुओं के सामने गई जान
- बेंगलुरु के स्ट्रीट डॉग्स के लिए चिकन-चावल का मेन्यू, नगर निगम की योजना पर खर्च होंगे 2.9 करोड़
- CM यादव आज मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो का शुभारंभ करेंगे
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण हेतु रायगढ़ में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपे अनुबंध पत्र
- रायपुर : युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में लौटी रौनक
- डर के साए में अंग्रेज! ‘बैजबॉल’ की निकली हवा … लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने खेला टुकटुक क्रिकेट
- IRE के गेंदबाज ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- मैनचेस्टर में लड़कियों ने रचा इतिहास! महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड में T20 सीरीज जीती
- निमिषा प्रिया का खुलासा: यमन में तलाल जबरन करवाता था दोस्तों से संबंध
- बिना काफिले के अचानक न्यू मार्केट पहुंचे सीएम, खुद खरीदे फल, सिग्नल पर रेड लाइट देखकर रोकी गाड़ी