पुणे (mediasaheb.com), एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट ने ‘भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार’ की घोषणा की है. इस वर्ष यह पुरस्कार आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भरत भास्कर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एम.एस.डॉ. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक विवेक अग्निहोत्री और प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार शेखर सेन को दिया जाएगा. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता और सर्च फाउंडेशन के निदेशक पद्मश्री डॉ.अभय बंग और डाॅ.राणी बंग को विशेष जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के संयोजक डॉ. राहुल विश्वनाथ कराड द्वारा ने दी.
यह कार्यक्रम सोमवार, ३ फरवरी को सुबह १० बजे राजबाग, लोणी कालभोर स्थित विश्व के सबसे बड़े विश्व शांति डोम में किया जाएगा. वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्म विभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, विश्व विख्यात कम्प्यूटर विशेषज्ञ पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड द्वारा प्रदान किया जाएगा. पुरस्कार में प्रत्येकी सवा लाख रुपये नकद, एक प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा. यह पुरस्कार का २१ वां वर्ष है.
समाज पर स्थायी प्रभाव निर्माण करने के लिए विश्व स्तरीय अनुसंधान और प्रबंधन में विशेष सफलता प्राप्त करने के लिए प्रो. भरत भास्कर को ‘भारत अस्मिता आचार्य श्रेष्ठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. राम मोहन नायडू किंजरापू को आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को आसान और सस्ता बनाने तथा देश की प्रगति के लिए उनके योगदान के लिए ‘भारत अस्मिता जनप्रतिनिधि श्रेष्ठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. बौद्धिक क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा के धनी, फिल्म निर्माता एवं लेखक विवेक अग्निहोत्री और शेख सेन को रंगमंच के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘भारत अस्मिता जन जागरण श्रेष्ठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय चिकित्सा संस्थानों में अनुसंधान क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य विज्ञान में वैश्विक साझेदारी बढाने पर ध्यान करने के लिए डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को ‘भारत अस्मिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. इसी प्रकार इस वर्ष पद्मश्री डॉ. अभय बंग और डाॅ. राणी बंग को ‘विशेष जीवन गौरव पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा. डॉ. बंग ने अपना पूरा जीवन स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बदलने में बिताया है.
जिन्होने अपने आचरण, विचार, कार्य और सेवा से देश का मान बढ़ाया है. इस पुरस्कार का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने विभिन्न तरीकों से देश के लिए अपनी अमूल्य सेवा समर्पित की है. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाले व्यक्तियों के कार्यों से अवगत कराना तथा इस पीढ़ी को उस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है.