रायपुर (mediasaheb.com), श्री हनुमान महापाठ समिति की और से हर वर्ष आयोजित होने वाली *हनुमान चालीसा महापाठ* का आयोजन इस वर्ष भी *६ अप्रैल रविवार* को रायपुर में *श्री विजय शंकर मेहता जी* के सानिध्य में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिया आज दिनांक ९ मार्च को रायपुर अग्रसेन भवन में एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में महापाठ समिति के श्री विजय अग्रवाल एवं श्री शिवनारायण मुंघडा ने बताया कि इस वर्ष हनुमान चालीसा की चौपाइयों से श्री विजय शंकर मेहता जी *आदि मानव कल क्या था, आज क्या है और कल क्या होगा* विषय पे अपना व्याख्यान देंगे ।
ये वर्ष इस आयोजन का *१७ वां वर्ष* होगा ।
बैठक में बहुत ही अधिक संख्या में महिला एवं पुरुष हनुमान भक्त उपस्थित हुए एवं सभी ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और साथ ही तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोश एवं उत्साह दिखाया।
श्री योगी अग्रवाल ने बैठक के अंत में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में श्री मोहन पवार, श्री राजेश डागा, श्री संतोष परमार, श्री ललित जोबनपुत्रा, श्री विनोद पाहवा,श्री अमित डोये श्रीमती रश्मि परमार, श्रीमती नीतू सोनी, श्री गोपाल गोयल, श्रीमती मधु गढ़िया,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।