नई दिल्ली, (media saheb.com) मसाला किंग के रूप में चर्चित एमडीएच MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली | धर्मपाल गुलाटी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन उससे उबरने के बाद उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया|
MDH के मालिक का नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी (#Mahatmas_Dharmapal_Gulati) है| इनका जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में एक सामान्य परिवार में हुआ था | इनके पिता का नाम महाशय चुन्नीलाल और माताजी माता चनन देवी था| सियालकोट में इनके पिताजी की मसालोंं की एक छोटी सी दुकान थी जिसका नाम महाशय दी हट्टी था|इसी महाशय दी हट्टी से नाम आया M (महाशय) D( दी) H( हट्टी) यानि MDH | इन्होंने 1933 में 5 वी कक्षा मेें फेल होने से स्कूल की पढाई छोड़ दी थी| इनके पढाई छोडने के बाद सबसे पहले इनके पिता ने उन्हें लकड़ी का काम सीखने एक बढ़ई के पास भेजा| इनका मन वहॉ भी नहीं लगा और ये आठ माह काम करने के बाद वहॉ भी नहीं गये| इसके बाद इन्होंने साबुन का व्यवसाय किया फिर कपड़ो के व्यापारी बने फिर बाद में ये चावल के भी व्यापारी बने लेकिन इनमेंं से किसी भी व्यापार में वे लंबे समय तक नही टिक सके | इसके बाद में इन्होंने दोबारा अपने पैतृक व्यवसाय को ही करने की ठानी और मसालोंं का व्यवसाय किया|(the states. news)