नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बड़ा तोहफा देने जा रही है। एलआईसी ने अपने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हरेक शेयर पर 1.50 रुपये (15 फीसदी) का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही एलआईसी अब डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। एलआईसी का शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 702.80 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच एलआईसी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयर के लिए 830 रुपये का टार्गेट रखा है।
बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड तारीख 26 अगस्त, 2022 होगी, जबकि कंपनी की पहली सालाना बैठक 27 सितंबर 2022 को होगी। एलआईसी का आईपीओ 17 मई, 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के वक्त एलआईसी के शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये था, जो अपने आईपीओ प्राइस से लगभग 26 फीसदी गिर चुका है।उल्लेखनीय है कि एलआईसी के आईपीओ में जिन निवेशकों ने निवेश किया हुआ है, वे इस वक्त नुकसान में चल रहे हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को हुई थी, तब इसके शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये था। बाजार में लिस्टिंग के बाद से अभी तक एक बार भी इसके शेयर की कीमत इश्यू प्राइस को नहीं छू पाई है। एलआईसी के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 920 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 650 रुपये है। एलआईसी के बाजार पूंजीकरण 4,44,520 करोड़ रुपये है।(हि.स.)