बेंगलुरु, 26 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
येदियुरप्पा (78) ने इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में अपने इस्तीफे के फैसले की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों, विशेष रूप से उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुर के लोगों,
ने उनके पांच दशक से अधिक समय के राजनीतिक जीवन के दौरान उन्हें भरपूर स्नेह और प्रेम दिया।
येदियुरप्पा ने कहा, “मेरी योजना आज शाम को मेरा इस्तीफा कर्नाटक के राज्यपाल टी सी गहलोत को सौंपने की है।”
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी तरह मदद करने और सहयोग देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद भी दिया।(वार्ता) For
English News : the states.news
Previous Articleविधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई…
Next Article ट्रै्क्टर से संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी