मुंबई(mediasaheb.com)| बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के अलावा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। वह अपनी बातों को बेबाकी से सबके सामने रखना बखूबी जानती हैं। वही एक्ट्रेस का हमेशा ही राजनीती में आने की बात आती ही रहती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस चीज़ को लेकर एक बार फिर अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा की अगर उन्हें मौका मिला तो वह हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहेंगी।
एक्ट्रेस कगंना ने हालही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि, 2014 के बाद देश में नई चेतना का संचार हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कहा कि मोदी जी के आने से काफी बदलाव आया है और मेरे पिता, मोदी, योगी को बेहद पसन्द करते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी हर वर्ग की बात करते हैं और हर किसी को प्रेरित करते हैं। साथ ही कहा कि, मेरा परिवार राजनीति से जुड़ा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, वह जनहित में अपना योगदान देने को तैयार है। वह बोली कि हिमाचल की सेवा करना मेरा सौभाग्य होगा।(lehren)