रायपुर (mediasaheb.com) Jobs in Chhattisgarh: जिला रोजगार एवं स्व.रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार 6 दिसम्बर को एक्सटेंशन काउंटर कमर्शियल काम्पलेक्स राखी सेक्टर.25 नवा रायपुर अटल नगर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। कैम्प के माध्यम से ग्रीन वोल्टए रायपुर के सुपरवाईजन सुपरवाईजन एवं अन्य 120 पदों पर न्यूनतम 10 वीं 12वीं उत्र्तीण विद्यार्थियों की भर्ती की जाएगी। उन्हें 22500 से 25000 रूपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदक प्लेसमेंट में उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी रोजगार कार्यालयए रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।