रायपुर (mediasaheb.com)| मोहम्मद शमी (18/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे एक दिवसीय मैच में शनिवार को 108 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे छोटा स्कोर है और मेजबान टीम को मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिये 109 रन की दरकार है। इस विस्मरणीय प्रदर्शन में न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शमी ने अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 3 विकेट लिये। हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ(वार्ता)
भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ऑलआउट
