नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । आयकर विभाग कर चोरी की जांच के लिए अर्थव्यवस्था के ‘नए क्षेत्रों’ में जा रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी। सीबीडीटी अध्यक्ष गुप्ता ने शुक्रवार को एक परिचर्चा के दौरान कहा कि अब अर्थव्यवस्था के नए क्षेत्रों को भी निगरानी की जद में लाया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच इकाइयां विदेशों में संपत्ति रखने वाले भारतीयों के बारे में आंकड़ों के विश्लेषण का तरीका अपना रही हैं। हम केवल रियल एस्टेट या डेवलपर्स तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि दूसरे सेक्टर के टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर भी हमारी नजर है। इनमें फार्मा, डेवलपर्स, मैन्युफैक्चरर और सेवा प्रदाता कंपनियां शामिल हैं।
नितिन गुप्ता ने कहा कि हम संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों, गेमिंग और सट्टेबाजी जैसे क्षेत्रों की जांच के लिए पहली बार कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विभिन्न देशों से साझा रिपोर्टिंग मानकों और विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम के जरिये भारतीय नागरिकों की विदेशी परिसंपत्तियों के आंकड़े बड़े पैमाने पर मिल रहे हैं। इसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीबीडीटी आयकर विभाग का प्रशासनिक निकाय है। यह प्रत्यक्ष कर श्रेणी के तहत सरकार के लिए राजस्व एकत्र करने के अपने नियमित कार्य के अलावा टैक्स चोरी की घटनाओं की जांच के लिए खोज और जब्ती अभियान चलाता है।(हि.स)