नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान निर्मला सीतारमण ने वैली अडेयेमो से वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों पर बातचीत की। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो ने वर्ष 2023 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के बारे में बात की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान भारत-अमेरिकी साझेदारी बढ़ाने के लिए किन-किन क्षेत्रों में सहयोग किया जा सकता है, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि भारत अगले वर्ष विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह (G-20) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। एक दिसंबर, 2022 से लेकर 30 नवंबर, 2023 तक भारत जी-20 का अध्यक्ष भी होगा। दरअसल जी-20 दुनिया के बीस देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह है, जिसमें भारत सहित 19 देश और यूरोपीय संघ भी शामिल है।(हि.स)