दुबई, (mediasaheb.com) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आधिकारिक फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
शुक्रवार को हैम्पशायर बाउल में इंग्लैंड के
खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान ब्रैथवेट को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले के प्रति असंतोष दिखाने
से संबंधित है।
वेस्टइंडीज की
पारी के 43वें ओवर में यह घटना घटी जब ब्रैथवेट ने
अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ब्रैथवेट ने अपनी गलती मानते हुए मैच रेफरी डेविड बून द्वारा प्रस्तावित सजा को मंजूरी को स्वीकार कर लिया,जिससे किसी प्रकार के औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। (हि स)।