इंदौर (mediasaheb.com)| युवा डॉ. आकाश काले, होम्योपैथिक विशेषज्ञ, ने 2023 में अपने कोविड-19, एवीएन, और कई अन्य शोधों के लिए युवा शोधकर्ता पुरस्कार प्राप्त किया है। यह पुरस्कार इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्कॉलर्स कर्नाटक के संस्थान द्वारा दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स ने डॉ. आकाश काले को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है क्योंकि उन्होंने अपने अद्वितीय शोध कार्यों से वैज्ञानिक समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हेमंत मोराने ने बताया की कोरोना काल मे HomoeoTalk के माध्यम से डॉ काले की युवा डॉक्टर की टीम होम्योपैथी की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी शिविर के माध्यम से समय समय पर प्रदान करती रही।इनके द्वारा यूट्यूब चैनल के मध्यम से भी स्वास्वथ्य सबंधी वीडियो के द्वारा जानकारी दी जाती है। स्वास्थ के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वीडियो कॉलिंग के माध्यय से स्वास्थ्य सुझाव देना। सुदूर पहाड़ी आदिवासी क्षेत्र भी सेवा का कार्य किया जाता है।
कोविड-19 की विस्तारशील और नई इलाज विधियों के लिए डॉ. काले की शोध प्रमुख थी। उन्होंने यह देखने के लिए प्रयास किए कि कैसे होम्योपैथी उपचार कोविड-19 के इलाज में मदद कर सकती है। उनकी शोध ने कोविड-19 संक्रमण के उपचार के लिए होम्योपैथिक दवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पुष्टि की है। इसके अलावा, डॉ. काले ने एवीएन (अवास्कुलर नेक्रोसिस ) के लिए अपनी शोध पर भी काम किया है।


