रायपुर (mediasaheb.com)|नवरात्रि दशहरा करवा चौथ तथा दिवाली के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडरी छत्तीसगढ़ हाट में 23 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प व हथकरघा के साथ साथ फैशन लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। जिसमें बंगाली साड़ी, बनारसी साड़ी, कोसा, लखनवी चिकन, मिर्जापुर भदोही का कारपेट, भागलपुरी सिल्क, क्रोकरी काथा वर्क, सहारनपुर फर्नीचर – सोफा बेड, जूट बैग, बेडशीट, ज्वेलरी, राजस्थानी जूती, लेटेस्ट फैशन के सूट साड़ियां ज्वेलरी इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।
आयोजक समिति के अध्यक्ष मनोज अटरिया ने बताया उक्त आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पंजीकृत कारीगरों द्वारा तैयार सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा एवं उनको रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विपणन सुविधा दी जा रही है इस त्यौहार के सीजन में हस्तशिल्प एवं हथकरघा सामग्री के विक्रय की अपार संभावनाएं हैं उक्त आयोजन 10 दिन के लिए है।