रायपुर(mediasaheb.com)। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा अमलीडीह जोन के अंतर्गत तालाबों की सफाई कार्य और पौधों की देखभाल के उपरांत लगाए गए बोर्ड का आमा तालाब, देवपुरी में उद्घाटन किया गया एवं सेवा कर्मियों का सम्मान किया गया। ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के छेरीखेड़ी जोन के प्रभारी श्री विवेक बर्धन ने बताया कि देवपुरी के आमा तालाब एवं पादरी तालाब में रोपे गए वृक्षों की सुरक्षा, तालाब की साफ-सफाई के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए और पर्यावरण के प्रति रुचि बढ़ाने दो साईन बोर्ड लगाया गया और एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री देव शंकर दत्ता जी द्वारा प्रदान किए गए पीपल के पौधे का रोपण ग्रीन आर्मी परिवार के सहयोग से किया गया। श्री एन आर नायडू के नेतृत्वमें एक उखाड़े गए पीपल के वृक्ष को नगर निगम के सहयोग से तालाब पर पुनः लगाया गया। उसकी पूजा की गई और ईश्वर से वृक्ष के पुनः स्थापित होकर पहले की तरह लहराने की प्रार्थना की गई। वृक्षारोपण ग्रीन आर्मी परिवार द्वारा कृषि वैज्ञानिक श्री विजय जैन जी के निर्देशों के अनुसार किया गया। पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देवपुरी वार्ड की टीम, डॉल्फिन ज्वेलो की टीम, अमलीडीह की टीम, स्थानीय नागरिकों और वार्ड 53 के नगर निगम कर्मियों का ग्रीन आर्मी के द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रीन आर्मी के संस्थापक श्री अमिताभ दुबे,पार्षद प्रतिनिधि श्री ऋषि बारले, आरडीए सदस्य श्री हिरेंद्र देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि श्री नानू ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि श्री चंपालाल देवांगन, सेंट्रल कोर कमेटी व्हाइट विंग के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह टुटेजा, श्री किशोर बरड़िया, श्री अनिल वर्मा, श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्री पी के साहू, श्री आर बी साहू, श्री पंचराम साहू, जोन अध्यक्ष श्रीमती मोनिका बागरेचा, श्री राजू लाल यादव, श्री प्रकाश राव, श्रीमती संगीता देवांगन, श्री जिया उल हक, श्री भागवत साहू, श्री केबी अग्रवाल, श्री शिव साहू, श्री भरत साहू, श्री डिक्सन, श्री रामेश्वर साहू, श्री अर्जुन लहरी, श्री राजा जोशी, श्री संजय भौमिक, श्री गज मोहन साहू, श्री आयुष गोयल, डॉ. बसंत जयसवाल, श्री समीर चट्टोपाध्याय, श्री मुकेश राणा, श्री अंशुमन पांडे, श्री राजेंद्र पाणिग्रही, श्री देव सिंह, श्री सुनील करमाकर, श्री बी मित्रा, श्रीमती श्रद्धा नायक, श्रीमती वंदना अग्रवाल जी, श्री ए एन झा, श्री डिडवानिया, श्री मुरारी, श्री एम के बाईन, कुमारी पूनम चंद्राकर, श्री प्रशांत जायसवाल, श्री मोंटू बाईंन, श्री आहिन पाल, श्री कन्हैया लाल सोनी, श्री लखन लालवानी, श्री संदीप घोष, श्री कैलाश गिरी, श्री आरआर वैष्णो, श्री आर डी दहिया, श्री वेदव्यास मिश्रा, श्री लाला साहू, श्री नीरज तिवारी, श्री धर्मेंद्र शुक्ला, श्री गोपाल साहू, हेमंत सिंह ठाकुर सहित स्थानीय नागरिक, ग्रीन आर्मी परिवार के सदस्य एवं बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।