रायपुर (mediasaheb.com)| । मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी | ’’परिचय – 2023’’ का रंगारंग आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी. कॉम तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं ए. कॉम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया।
फेयरवेल पार्टी रायपुर शहर के वी. आई. पी. रोड स्थित प्रतिष्ठित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी की गईं | जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। सीनियर विद्यार्थियो द्वारा जूनियर विद्यार्थियो को विभिन्न टाईटल भी दिए गए। जिसमे बीकॉम से मिस्टर/मिस फेयरवेल नमन एवम अदिति को दिया गया तथा एमकॉम से मिस्टर/ मिस फेयरवेल करण एवम श्वेता को दिया गया और मिस्टर/मिस ईव यश एवम याशिका को दिया गया,
मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेश गुप्ता ने विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया तथा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी विद्यार्थियों को र्मागदर्शन देते हुए उन सभी को प्रोत्साहित किया।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के. पी. यादव, उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने कॉमर्स विभाग के इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के सभी प्रधायपक गण उपस्थित थे |
Tuesday, July 1
Breaking News
- पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदले जाने की मांग पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता – ‘जनता की यही है इच्छा’
- भारत समुद्री राष्ट्र था, है और रहेगा, नौसेना प्रमुख का गर्व से भरा बयान
- ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 5 दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण संपन्न
- SBI की बैलेंस शीट का कमाल! 175 देशों की GDP से भी ज्यादा हुआ बैंक का आकार
- प्रबंध संचालक ने भोपाल शहर की विद्युत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
- सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे पर पीएम मोदी, इस दौरान वह आठ दिन में पांच देशों की यात्रा करेंगे
- तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की दर्दनाक मौत
- आयुक्त जनसम्पर्क ने संचालनालय में किया पौध-रोपण
- मिट्टी से सरोवर तक-वृक्ष से वर्षा तक लोक निर्माण विभाग की नई सोच
- भोपाल में नवीन सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम